जयपुर। सुभाष चौक पांनो का दरीबा स्थित श्री शुक सम्प्रदाय आचार्य पीठ “श्री सरस निकुंज” में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हुआ । इससे पूर्व दोपहर मे श्री शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में ठाकुर जी को पद गायन से रिझाया।
श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि इस अवसर पर श्री ठाकुर श्री राधा सरस विहारी जी और पूर्ववर्ती आचार्य को मूंग, मोठ, चोला, चावल, बाजरा, मिक्स सब्जी, पूरी सहित विविध मोटे अनाजों से बने व्यंजनों का भोग लगाया । ठाकुर जी को सकरी और अन सकरी यानी कच्ची पक्की भोग सामग्री, शारदीय व्यंजन तथा ऋतु फलों का भी भोग लगाया । श्रद्धालुओं को पंगत में बैठाकर प्रसादी ग्रहण कराई । सरस निकुंज परिसर को फूलों और बंदरवाल से सजाया गया।




















