यातायात एवं सुरक्षित यातायात राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह

0
185

जयपुर। पुलिस उपायुक्त यातायात जयपुर के निर्देशन में यातायात पुलिस नियमों का प्रचार -प्रसार करने के लिए सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित कर हर वर्ग तक यातायात जागरुकता लाने का प्रयास करने में जुटी है।

यातायात जागरुकता कार्यक्रम के अंर्तगत यातायात पुलिसकर्मी शहर के चौराहो,तिराहों,हल्दीघाटी चौराहा, नारायण सिंह तिराहा, भांकरोटा ,पोलोविक्ट्री, रेलवे स्टेशन,अजमेरी गेट,रामगढ मोड पर वाहन चालको को यातायात नियमों से संबंधित पोस्टर,पम्पलेट का वितरण कर यातायात नियमों की जानकारी दी ।

यातायात शिक्षा शाखा के तत्वावधान में शिक्षण संस्थान, गोपालपुरा बाईपास पर विद्यार्थियों एवं कार्यरत कर्मचारियों को व ट्रासंपोर्ट नगर चौराहे पर सवारी वाहन चालकों को अच्छा मददगार बनने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना, अनावश्यक हॉर्न का उपयोग नहीं करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने, सड़क संकेतों आदि यातायात नियमों की जानकारी दी गई।वही यातायात पुलिसकर्मियों ने बजरी मंण्डी चौराहा दिल्ली रोड पर रात्रि में सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए धीमी गति के वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए।

वही यातायात जागरुकता कार्यक्रम में यातायात नियमों के उल्लंघन करने, तेज गति में वाहन चलाने,लालबत्ती का उल्लंघन करने, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने,बिना हेलमेट व बिना सीट बैल्ट के वाहन चलाने,शराब पीकर वाहन चलाने व रोग साईड वाहन चलाने वालों के विरुद्व एमवीएक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here