दशहरा मैदान आदर्श नगर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जयपुर में रहेगी यातायात व्यवस्था

0
340

जयपुर। राजधानी जयपुर में दशहरा मैदान आदर्श नगर में आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन की ओर से गुरुवार से हिंदू मेला आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में वीवीआईपी विशिष्ट अतिथि/अतिथि,काफी संख्या में आगंतुकों के आने की संभावना है। इस दौरान यातायात के सुगम एवं व्यवस्थित संचालन के लिए यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से रहेगी।

दिल्ली की तरफ से आने वाली रोडवेज की बसे चंदवाजी से बाईपास होते हुए 14 नंबर विश्वकर्मा चोमू तिराहा, पानीपेच, चिंकारा, कलेक्ट्री सर्किल से खासा कोठी होते हुए सिन्धी कैम्प आ सकेगी। इसी प्रकार सिन्धी कैम्प से दिल्ली की तरफ जाने वाली रोडवेज की बसे सिंधी कैंप से गवर्नमेंट हॉस्टल, पांच बत्ती, सेन्ट जेवियर चौराहा, स्टैच्यू सर्किल, पृथ्वीराज रोड, नारायण सिंह तिराहा, रामबाग चौराहा, जे.डी.ए सर्किल, शान्ति पथ, जवाहर नगर बाईपास से टी.पी. नगर होते हुए जा सकेगी। आगरा रोड से आने वाली रोडवेज की बसें रोटरी सर्किल से जवाहर नगर बाईपास, रॉयल्टी तिराहा, के.वी. 3 तिराहा, ओ.टी.एस, गोपालपुरा चौराहा, लक्ष्मी मंदिर, सहकार मार्ग, बाईस गोदाम, गवर्नमेंट हॉस्टल होते हुए सिन्धी कैम्प आ सकेगी।

इसी प्रकार सिंधी कैंप से आगरा की तरफ जाने वाली रोडवेज की बसे सिंधी कैम्प से गवर्नमेंट होस्टल, पांच बत्ती, सेन्ट जेवियर चौराहा, स्टैच्यू सर्किल, पृथ्वीराज रोड, नारायण सिंह तिराहा, रामबाग चौराहा, जे.डी.ए सर्किल, शान्ति पथ, जवाहर नगर बाईपास से रोटरी सर्किल होते हुए जा सकेगी। गोविन्द मार्ग पर चलने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से संचालित किया जायेगा।

गोविन्द मार्ग, दशहरा मैदान के आस-पास मुख्य मार्गो पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here