नव वर्ष पर हर जगह हुआ यातायात जाम

0
464
Traffic system will remain like this during Navratri from today
Traffic system will remain like this during Navratri from today

जयपुर। पिंकसीटी जयपुर इन दिनों विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है । हर साल अक्टूबर से पर्यटकों का सीजन शुरू हो जाता है। जो लगातार दो महीने तक रहता है। पीक सीजन में अभी तक राजस्थान में करीब 50 लाख से ज्यादा सैलानी जयपुर आ चुके है।  ऐसे में नव वर्ष के मौके पर जयपुर के स्थानीय लोगों का देव दर्शन और पर्यटकों की काफी भीड़ को देखते हुए सोमवार सुबह से ही जयपुर में काफी जाम की स्थिति रहीं।

अलग -अलग जगहों पर प्रमुख मंदिरों में देव -दर्शन करने की परम्परा और विदेशी सैलानियों की भीड़ को देखते हुए सोमवार को यातायात की व्यवस्था चर्रमरा गई। जगह-जगह पर लम्बा जाम लग गया।जिसके चलते शहर वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सांगानेरी गेट से अजमेरी गेट तक वाहनों की लम्बी कतार लग गई। जाम की सुचना मिलने के बाद यातायात पुलिस के हाथ पांव फूल गए। सांगानेरी गेट ,अजमेरी गेट का सारा यातायात घूम कर जौहरी बाजार पहुंचा तो वहां भी जाम लग गया । जिसके बाद एमआई रोड़ भी जाम की चपेट में आ गया और पूरा परकोट जाम में फस गया।

ऐसे लगा लम्बा जाम

जनवरी से लेकर नवंबर तक टूरिस्ट जयपुर में विजिट करने के लिए आते है। पर्यटकों की पहले पंसद है आमेर का किला है,वहीं दूसरी स्थान जंतर-मंतर का है। जंतर -मंतर में इस बार 11 लाख 32 हजार से ज्यादा सैलानियों ने विजिट किया है। नाहरगढ़ घूमने के लिए 9 लाख 52 हजार 179 पर्यटक जयपुर पहुंचे ,वहीं अल्बर्ट हाल की खूबसूरती को देखने के लिए 8 लाख 44 हजार 386 सैलानियों ने निहारा। वहीं नए साल पर देव दर्शन के लिए अपने-अपने घरों से निकले लोगों के चलते यातायात का दबाव बढ़ गया और जाम की स्थिति बन गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here