यातायात पुलिस जयपुर का मालखाना निस्तारण अभियान की शुरुआत: जब्त वाहनों को रिलीज कराओं, अन्यथा वाहन होंगे नीलाम

0
145

जयपुर। जयपुर यातायात पुलिस जयपुर ने मालखाना निस्तारण अभियान की शुरुआत करते हुए जब्तशुदा वाहनों को रिलीज करने की अपील की है। वाहन स्वामी यदि जब्तशुदा वाहन को रिलीज नहीं करवाते है तो यातायात पुलिस ने वाहनों की नीलामी करेंगा।

पुलिस आयुक्तालय,जयपुर देसाई बनाम स्टेट ऑफ गुजरात के तहत पारित आदेशों के तहत मालखाना निस्तारण में प्रभावी कार्यवाही किए जाने के आदेश जारी किए है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) कुंवर राष्ट्रदीप ने निर्देश जारी कर आयुक्तालय जयपुर में मालखाना निस्तारण अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत न्यायालय के आदेशों की पालना में यातायात पुलिस जयपुर के द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत जब्तशुदा 1 हजार से अधिक वाहनों का निस्तारण किया गया है और ये प्रक्रिया अभी जारी है।

पुलिस उपायुक्त यातायात शहीन सी ने बताया कि यातायात पुलिस जयपुर जब्तशुदा वाहनों की निस्तारण की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिसमें सभी जब्तशुदा वाहनों के वाहन स्वामियों को 7 दिन का नोटिस जारी किया गया है। निस्तारण अभियान में वाहन स्वामियों को निर्देश जारी किए गए है कि वो सात दिन में जब्तशुदा वाहन को रिलीज करवाए ,नहीं तो उन्हे नीलाम किया जाएगा। यातायात पुलिस ने यादगार भवन ,अजमेरी गेट स्थित चालान शाखा,कमरा नंबर -31 में आकर वाहन स्वामियों को जब्तशुदा वाहन रिलीज करवाने के आदेश जारी किए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here