जयपुर। राजधानी जयपुर में यातायात पुलिस की ओर से यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार करने के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित कर हर वर्ग तक यातायात जन जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। इस कड़ी में मंगलवार को यातायात शिक्षा टीम द्वारा टारगेट स्कूल जगतपुरा, स्टेनफोर्ड स्कूल खातीपुरा एवं सत्य साईं पीजी महिला महाविद्यालय जवाहर नगर पर यातायात जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
पुलिस उपायुक्त यातायात सुमित मेहरडा ने बताया कि इस यातायात जन जागरूकता अभियान में यातायात शिक्षा टीम के पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार एवं उनकी टीम द्वारा विद्यार्थियों एवं बाल वाहन चालकों को निम्न यातायात नियमों की समझाइश की गई।
जिसमें यातायात संकेतकों (रोड साइनेज) के बारे में अवगत कराया,तेज गति से वाहन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने एवं सीट बेल्ट लगाने की समझाइश की गई।
इसके अलावा अनावश्यक हॉर्न का उपयोग नहीं करने एवं वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करने के बारे में अवगत कराया । साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस बनवा कर ही वाहन चलाने की समझाइश की गई। वहीं यातायात पुलिस की व्यावहारिक समझ विकसित करने के लिए छात्रों को ट्रैफिक वालंटियर बनने लिए प्रेरित किया गया।