चावलों के बैग की आड़ में शराब की तस्करीः सवा करोड़ रुपये की पंजाब निर्मित अवैध शराब से भरा ट्रेलर जब्त

0
261
Trailer filled with Punjab made illicit liquor worth Rs 1.25 crore seized
Trailer filled with Punjab made illicit liquor worth Rs 1.25 crore seized

जयपुर/बाड़मेर। बाड़मेर की डीएसटी व थाना रागेश्वरी पुलिस की टीम ने चावलों के बैग की आड़ में ट्रेलर से गुजरात अवैध शराब की तस्करी करते आरोपी सुखवेन्द्र सिंह (32) निवासी सिन्दवाबेट जिला लुधियाना एवं केवल राम (28) निवासी लेखोकेबेराम जिला फिरोजपुर पंजाब को गिरफ्तार किया है। ट्रेलर से पुलिस ने सवा करोड रुपए कीमत की पंजाब निर्मित अवैध शराब के 1045 कार्टन के जब्त किए हैं।

पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि सूचना मिली कि फलोदी की तरफ से आ रहा एक ट्रेलर पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब लेकर रागेश्वरी व सांचौर होते हुए गुजरात की तरफ जाएगा। सूचना पर एक पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम ने मेगा हाईवे पर निगरानी रख नाकाबंदी में सूचना अनुसार पंजाब नम्बर के संदिग्ध ट्रक ट्रेलर को रुकवाया गया। कंटेनर की तलाशी में चावलों के बैग के पीछे छुपा कर रखें रॉयल स्टैग व्हिस्की के 445 कार्टन मैकडोल नंबर वन व्हिस्की के 305 एवं रॉयल चैलेंज व्हिस्की के 295 कार्टून सहित कुल 145 कार्टन अवैध शराब बरामद की गई। ट्रेलर सवार आरोपी सुखविंदर सिंह और केवल को आबकारी एक्ट में गिरफ्तार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here