जयपुर। जयपुर जंक्शन पर पूरा माहौल मिथिला वासियों के साथ हर्षोल्लास एवं उत्साह के रंग में सराबोर हो उठा। मौका था दरभंगा के लिए शुरू की गई प्रदेश की पहली “अमृत भारत ट्रेन” के स्वागत समारोह का। राजस्थान मैथिल परिषद की ओर से आयोजित इस स्वागत समारोह में जहां मिथिला की महिलाओं ने मंगल एवं स्वागत गीत गाकर ट्रेन का स्वागत किया तो वहीं मिथिला के विद्वतजनों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ट्रेन के इंजन का विधिवत पूजन किया। यह ट्रेन संख्या 19623-24 प्रत्येक शुक्रवार को जयपुर से रात 11.09 बजे दरभंगा के लिए रवाना होगी एवं वापसी भी नियमित रूप से इसी मार्ग से प्रत्येक सप्ताह करेगी।
कार्यक्रम के दौरान प्लेटफॉर्म एक पर स्थित मिथिला वासियों के चेहरे की आभा देखते ही बन रही थी, आखिर सालों के लंबे संघर्ष के बाद दरभंगा के लिए सीधी ट्रेन मिलना त्योहारी सीजन में किसी उपहार से कम नहीं था। मिथिला वासियों का उत्साहवर्धन करने के लिए जयपुर सांसद मंजू शर्मा भी मौके पर पहुंची।
राजस्थान मैथिल परिषद के अध्यक्ष अशोक ठाकुर ने सांसद का स्वागत किया एवं ट्रेन को शुरू करवाने में सांसद की ओर से निभाई गई महती भूमिका पर मिथिला वासियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। अशोक ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि लगातार 23 वर्षों के अथक प्रयास के बाद यह सफलता मिली है, इसके उन्होंने सभी मिथिला वासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सांसद मंजू शर्मा का तहेदिल से आभार व्यक्त किया।