जयपुर। केन्द्रीय यूनानी अनुसंधान परिषद नई दिल्ली ने जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर में शनिवार को अधिकारियों एवं कर्मचारियों के तीन दिवसीय प्रशासनिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उपनिदेशक सीसीआरयूएम दीपक कोचर, विशिष्ट अतिथि डॉ. यूनिस मुंशी, उपनिदेशक एनआरआईयूएमएसडी,हैदराबाद एवं डॉ. बीआर मीणा प्रभारी सहायक निदेशक क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, बनीपार्क जयपुर ने की।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. बी. आर. मीणा ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को विभिन्न राज्यों से यूनानी संस्थानों के अधिकारी एवं प्रशासनिक कर्मचारियों के लिए उनकी क्षमता निर्माण प्रोग्राम के तहत किया गया। जिससे कि उनकी कार्य में निपुणता एवं ज्ञान की वृद्धि हो सके तथा उनका कार्यालयों के दैनिक कार्यों के समुचित निष्पादन के लिए बेहतर उपयोग किया जा सके।




















