July 27, 2024, 7:02 am
spot_imgspot_img

44 पुलिस निरीक्षक को किया इधर-उधर

जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने एक आदेश जारी करते हुए 44 पुलिस निरीक्षकों को इधर-उधर किया गया है। आदेश के अनुसार पुलिस निरीक्षक बलवीर सिंह कस्वां को गांधी नगर,कैलाश कुमार विश्नोई को बजाज नगर,राजकुमार मीणा को बस्सी,महावीर सिंह को कानोता,दिगपाल सिंह को तुंगा,सुरेश यादव को खोह नागोरियान,लाल सिंह यादव को मोती डूंगरी,सुधीर कुमार उपाध्याय को एसएमएस,जुल्फिकार को ट्रांसपोर्ट नगर,अजय कांत रतूड़ी को अपराध सहायक जयपुर पूर्व,सीताराम खोजा को कोटखावदा,श्रीनिवास जांगिड़ को अशोक नगर,दलबीर सिंह को ज्योति नगर ,राजेश कुमार सिंह को सोडाला,विनोद सांखला को शिप्रापथ,गौतम डोटासरा को मुहाना,चन्द्रभान सिंह सांगानेर सदर,मनोहर लाल अपराध सहायक जयपुर दक्षिण,कविता शर्मा को चित्रकूट,ओमप्रकाश को भांकरोटा,अनिल मूंड को सेज, राजेन्द्र कुमार को विश्वकर्मा,हिम्मत सिंह को हरमाड़ा,हरीश चंद को बगरू,भजन लाल को दौलतपुरा,राजेन्द्र गोदारा को ब्रहमपुरी,दिलीप कुमार को विधाधर नगर,निर्मला कुमारी को पर्यटन,अशोक चौधरी अपराध सहायक जयपुर उत्तर,धर्म सिंह को स्टॉफ ऑफिसर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम,मनीष कुमार शर्मा को सीएसटी आयुक्तालय जयपुर,अजय सिंह मीणा टीआई द्धितीय पूर्व जयपुर यातायात,राजेश बाफना टीआई थर्ड ईस्ट जयपुर यातायात, सम्पत राज को टीआई प्रथत पश्चिम जयपुर यातायात,बुद्धराम टीआई थर्ड नार्थ जयपुर यातायात,आलोक पूनिया को टीआई सेंकड नार्थ जयपुर यातायात,पूरण मल यादव को टीआई सेकंड दक्षिण जयपुर यातायात,भगवान सहाय को टीआई थर्ड दक्षिण जयपुर यातायात,चंद प्रकाश टीआई प्रशासन जयपुर यातायात,रणजीत सिंह,संजीव चौहान ,विनोद कुमार जांगिड और रामकेश मीणा को  रिजर्व पुलिस लाइन भेजा गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles