ट्रेकिंग के साथ आयोजित हुआ पौधारोपण कार्यक्रम

0
246
Tree plantation program organized along with trekking
Tree plantation program organized along with trekking

जयपुर। जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी (जेकेएलयू) में चल रहे ओरिएंटेशन कार्यक्रम आरम्भ 2024 के अंतर्गत स्टूडेंट्स को जगतपुरा इलाके में केदारनाथ मंदिर की रोमांचक ट्रेकिंग करवाई गई। ब्लू मंकी क्लब के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में 300 से अधिक स्टूडेंट्स एवं कॉलेज फैकल्टी एवं अन्य स्टॉफ ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने मंदिर घाटी क्षेत्र में वन क्षेत्र को पुनर्जीवित करने के लिए पौधा फाउंडेशन के सहयोग से 1500 से अधिक बीज लगाए।

आयोजन को 93.5 रेड एफएम के लोकप्रिय आरजे निखिल ने कवर किया। जेकेएलयू के वीसी डॉ. धीरज सांघी ने इस अवसर पर बताया “आरंभ’24 में विविध प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाती है, जिसमें स्टूडेंट्स को सीखने, मौज-मस्ती करने और खुद का समझने में मदद करती हैं।“

स्टूडेंट अफेयर्स हेड दीपक सोगानी ने बताया कि आरंभ’ 24 उत्सव नए छात्रों का स्वागत करने के साथ ही शैक्षिक, सामाजिक गतिविधियों समेत सभी छात्र जीवन में उपयोगी सभी गतिविधियों पर फोकस करती है, जिसमें शारीरिक फिटनेस, टीम-निर्माण और पर्यावरण चेतना आदि सभी शामिल होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here