जयपुर में सिन्दूर शौर्य- मातृशक्ति श्रृंखला में ऑपरेशन सिंदूर के वीर जवानों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

0
224

जयपुर। पाकिस्तान और पीओके में 100 से अधिक आतंकियों को मारकर दुश्मन को करारा प्रत्युत्तर देने वाले ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में ‘सिन्दूर शौर्य- मातृशक्ति शृंखला’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 23 मई को सायं 5:30 बजे आयोजित होगा। जिसमें मातृशक्ति की भागीदारी के साथ सेना के शौर्य को नमन किया जाएगा।

कार्यक्रम की संयोजक प्रीति ने बताया कि इस अवसर पर विधानसभा से अमर जवान ज्योति तक पैदल मार्च किया जाएगा। इसके बाद मातृशक्ति द्वारा एक श्रृंखला बनाई जाएगी और हमले में बलिदान हुए नागरिकों व जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सर्व समाज मातृशक्ति की ओर से आयोजित किया जा रहा है और सभी महिलाओं से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here