राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पुलिस मुख्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित की गई

0
448
Tributes paid to Father of the Nation Mahatma Gandhi at Police Headquarters on his death anniversary ​
Tributes paid to Father of the Nation Mahatma Gandhi at Police Headquarters on his death anniversary ​

जयपुर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महानिदेशक पुलिस यू आर साहू द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए।

महानिरीक्षक पुलिस कानून एवं व्यवस्था गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि इससे पहले डीजीपी साहू द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। इसके बाद रामधुनी व गांधीजी के प्रिय भजनों का गान हुआ। प्रातः 11:00 डीजीपी सहित पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर महानिदेशक डॉ रविप्रकाश मेहरडा, राजीव शर्मा व राजेश निर्वाण एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सर्वश्री एस सेंगाथिर, संजीव अग्रवाल, बिनीता ठाकुर, गोविंद गुप्ता, बिपिन पांडे, हवा सिंह घुमरिया, अनिल पालीवाल, सुनील दत्त, सचिन मित्तल, संजीब कुमार नार्जरी सहित पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here