तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) एवं कांग्रेस को शीघ्र ही माफी मांगनी चाहिये: यादव

0
314

जयपुर। संसद परिसर में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद कल्याण बेनर्जी द्वारा देश के उप-राष्ट्रपति आदरणीय जगदीप धनकड़ जी की मिमिक्री कर उनका मजाक बनाया गया एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद को रोकने के बजाए उनका वीडियो बनाकर उन्हें और उत्साहित कर उनका साथ दिया, जिसके विरोध में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री ओ.पी. यादव के नेतृत्व में भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट सर्किल, जयपुर में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद कल्याण बेनर्जी एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का पुतला दहन कर विरोध-प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ओ.पी. यादव, प्रदेश पदाधिकारी बिरदीचंद चौधरी, दीपक सिरोहिया, धर्मेन्द्र कुंतल, गौरी कुमावत, केशव शर्मा, मोर्चा जयपुर शहर जिलाध्यक्ष करण सिंह चीचड़ोली, जिला उपाध्यक्ष रमेश कटारिया, दलीप लिचाना, अजीत जोशी, रणजीत सैनी, संजय मंढ़ा, जिला मंत्री महेश सिंह, जितेन्द्र हरमाड़ा, सुशील शर्मा, महेन्द्र रावत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ओ.पी. यादव ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद कल्याण बेनर्जी एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा किसान परिवार से आने वाले हमारे देश के उप-राष्ट्रपति आदरणीय जगदीप धनकड़ जी का इस तरह मजाक बनाना, यह अमर्यादित है एवं संविधान के खिलाफ है। जिसका राजस्थान भाजपा किसान मोर्चा कड़े शब्दों में निन्दा कर विरोध प्रकट करता है तथा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) व कांग्रेस को शीघ्र-अतिशीघ्र इस पर माफी मांगनी चाहिये। यादव ने बताया कि भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आज प्रदेशभर में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद कल्याण बेनर्जी एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का पुतला दहन कर विरोध-प्रदर्शन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here