गोविंद देवजी मंदिर में हुआ त्रिवेणी जल का वितरण

0
54
Triveni water was distributed at the Govind Devji Temple.
Triveni water was distributed at the Govind Devji Temple.

जयपुर। गोविंद देवजी मंदिर के सत्संग भवन में धूप-झांकी के बाद श्रद्धालुओं को त्रिवेणी संगम जल का निःशुल्क वितरण किया गया । मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी महाराज के सानिध्य में लगभग 22 हजार शीशियों में संगम जल वितरित किया गया । श्रद्धालु सामान्य जल में त्रिवेणी जल की कुछ बूंदें मिलाकर घर बैठे प्रतिदिन अथवा विशेष पर्वों पर त्रिवेणी संगम स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि ठाकुर श्री राधा गोविंद देवजी के आशीर्वाद से प्रयागराज में श्रद्धालुओं के लिए श्री गोविंदधाम शिविर भी संचालित किया गया था। गौरतलब है कि प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर चल रहे माघ मेला के अवसर पर गोविंद देवजी मंदिर परिसर में पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ त्रिवेणी संगम जल कलश का पूजन किया गया।

जिसके पश्चात त्रिवेणी संगम जल का विधि-विधान से पूजन किया और इससे अभिमंत्रित किया गया। इस जल के स्नान करने मात्र से पुण्य लाभ प्राप्त होते है। इसी आस्था के साथ मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम जल की शीशी प्राप्त करने के लिए लंबी लाइन में अपनी बारी आने का इंतजार किया। मंदिर परिसर में दो पक्तियों में श्रद्धालुओं को संगम जल की शीशी का वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here