ससुराल वालों से परेशान युवक पानी की टंकी पर चढ़ा

0
190
Troubled by his in-laws, a young man climbed a water tank
Troubled by his in-laws, a young man climbed a water tank

जयपुर/कोटपूतली । कोटपूतली के कुजोता गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ससुराल पक्ष से प्रताड़ित होकर गांव में निर्माणाधीन पानी की टंकी पर चढ़ गया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई।

युवक का आरोप है कि उसके ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट करते हैं और जब उसने इसकी शिकायत की तो उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। मानसिक रूप से आहत होकर युवक निर्माणाधीन पानी की टंकी पर चढ़ गया और नीचे उतरने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक नीमकाथाना का रहने वाला है। जिसकी ससुराल कुजोता गांव में है। सूचना पर तहसीलदार रामधन गुर्जर, डिप्टी एसपी राजेंद्र बुरड़क, कोटपूतली थानाधिकारी राजेश शर्मा और सरुंड थानाधिकारी बाबूलाल मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को समझाने का प्रयास किया।

डिप्टी एसपी राजेंद्र बुरड़क ने युवक को भरोसा दिलाया कि अगर वह नीचे उतरता है तो उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं और उसे नीचे उतारने के लिए मना रहे हैं। लेकिन युवक टंकी से उतरने को तैयार नहीं है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने रेस्क्यू टीम को बुलाने की सूचना दी है। टीम के मौके पर पहुंचने के बाद टंकी के नीचे सुरक्षा जाल लगाया । जिससे युवक को सुरक्षित नीचे उतारा जा सके। प्रशासन व पुलिस की टीम लगातार युवक से बातचीत कर रही है ताकि किसी भी अनहोनी को टाला जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here