जयपुर। राजस्थान परिवहन विभाग प्रथम की हेल्पलाइन नंबर पर रोड फ्लाइंग में तैनात गार्ड की रिश्वत की शिकायत मिलने के बाद परिवहन विभाग ने पूरी टीम को फ्लाइंग से हटा दिया और टीम में शामिल तीनों गार्ड्स को रेक्सों में भेज दिया। वहीं टीम के इंस्पेक्टर को ऑफिस में लगा दिया।
परिवहन विभाग प्रथम के आरटीओं राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि परिवहन विभाग ने कुछ समय पहले हेल्पलाइन नंबर जारी किया था। इस हेल्पलाइन को इसी लिए शुरु किया गया था ताकी फील्ड में कहीं भी फ्लाइंग टीम या आरटीओं अधिकारी,कर्मचारी किसी भी तरह से कोई रिश्वत की मांग करते है तो वाहन चालक हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा सकें और उन्हे उचित इंसाफ मिल सकें।
गुरुवार को हेल्पलाइन नंबर एक ट्रक ड्राइवर कि शिकायत प्राप्त हुई थी। ट्रक चालक का आरोप है कि रोड फ्लाइंग में तैनात गार्ड ने 2 सौ रुपए की रिश्वत ली है। उनका कहना है कि हालांकि शिकायत पर जांच की जा रहीं है। लेकिन कोई पुख्ता साक्ष्य अभी नहीं मिले है। शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए फ्लाइंग में तैनात तीनों गार्ड्स को रेक्सो में भेजा दिया गया है और टीम में मौजूद इंस्पेक्टर को आफिस में लगाया गया है।
आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत ने लोगों से अपील है की अगर कोई गार्ड या ऑफिस कर्मचारी किसी भी तरह की रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत दी गई हेल्पलाइन 6367479830 पर मैसेज करें। हर शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कदम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गुड गवर्नेंस एजेंडे के तहत उठाए जा रहे हैं।