पेपररोल के नीचे दबने से ट्रक चालक की मौत

0
273

जयपुर। पेपररोल के नीचे दबने से एक ट्रक चालक की मौत हो गई। घटना के सम्बंध में मृतक के साले ने बगरू थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार कलमंडा मालपुरा निवासी देवराज गुर्जर ने मामला दर्ज करवाया कि उसके जीजा ट्रक चलाते है। 14 अगस्त की शाम वह ट्रक में पेपररोल भरकर रिको एरिया बगरू में मिराकल फैक्ट्री में आया था।

रात करीब 10 बजे पेपर रोल उतारने के दौरान क्रेन चालक की लापरवाही से रोल उसके जीजा पर गिर गया। इससे वे गंभीर रुप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई। क्रेन चालक द्वारा पेपर उतारने में लापरवाही बरतने से पेपर रोल उद्दालाल पर गिर गया और उनकी मौत हो गई। मामले की जांच हैडकांस्टेबल रामकुंवार कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here