July 27, 2024, 6:45 am
spot_imgspot_img

तीन क्विंटल डोडा पोस्त से भरा ट्रक जब्त, चालक-खलासी गिरफ्तार

जयपुर। जयपुर पुलिस की ओर से शहर में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत दौतलपुरा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान डोडा पोस्ट से भरा ट्रक पकड़ कर चालक और खलासी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार एक ट्रक में मादक पदार्थ तस्करी की सूचना मिली थी। दौलतपुरा गांव में एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक को रुकवा कर तलाशी ली गई तो उसमें डोडा-पोस्ट भरा मिला। ट्रक में 3 क्विंटल 58 किलो 750 ग्राम डोडा पोस्ट भरा था। आरोपियों ने ट्रक में अलग से केबिन बनवा कर उसमें मादक पदार्थ भर रखे थे।

चालक ने पहले ट्रक में सब्जी भरा होना बताया था, लेकिन सख्ती से पूछने पर उसने डोडा पोस्ट होने की जानकारी दी। इस मामले में ट्रक चालक सोनीपत हरियाणा निवासी संदीप उर्फ टोपी और खलासी कुलवंत उर्फ जसवंत निवासी होशियारपुर पंजाब को गिरफ्तार किया गया। आरोपी इसे कोटा से रोहतक लेकर जा रहे थे।

सतर्क जयपुर, सुरक्षित जयपुर अभियान के तहत पन्द्रह मनचले गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे मिशन सतर्क जयपुर, सुरक्षित जयपुर विषय में विभिन्न स्थानों पर निर्भया स्क्वॉड द्वारा पिछले आठ दिवस में पन्द्रह मनचलों को गिरफ्तार किया गया। वहीं 170 लोगों को समझाया गया। 16672 महिलाओं व बालिकाओं को महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जाकर जागरूक किया गया।

स्मैक-गांजे के साथ महिला व पुरुष तस्कर गिरफ्तार

जयपुर शहर में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत पुलिस थाना प्रताप नगर (पूर्व) एवं झोटवाड़ा थाना पुलिस की टीम के साथ पृथक-पृथक कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्कर आनन्द चैधरी और ललिता सांसी को गिरफ्तार कर आरोपित के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 5 ग्राम 84 मिलीग्राम, गांजा 69.02 ग्राम एवं बिक्री की राशि 7550 रुपये बरामद किए गए। पुलिस आरोपियों से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles