1 करोड़ रूपये कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक व एस्कोर्ट वाहन क्रेटा जब्त

0
312
Truck full of illegal English liquor worth Rs 1 crore and escort vehicle Creta seized
Truck full of illegal English liquor worth Rs 1 crore and escort vehicle Creta seized

जयपुर। हनुमानगढ़ डीएसटी एवं थाना पीलीबंगा पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते करीब 1 करोड़ रुपए की पंजाब निर्मित अवैध शराब से भरे ट्रक एवं एस्कॉर्ट कर रहे क्रेटा कार जब्त कर आरोपी अशोक कुमार विश्नोई पुत्र गोरधन कुराड़ा (28) निवासी करड़ा एवं ओमप्रकाश विश्नोई पुत्र रघुनाथा राम (25) निवासी बागोड़ा जिला जालौर को गिरफ्तार किया है।

हनुमानगढ़ एसपी अरशद अली द्वारा जिले में नशा तस्करी, अवैध शराब, अवैध हथियार, जुआ, सटटा, अवैध धंधो की रोकथाम के लिए ‘‘जीरो टोलरेंस अभियान‘‘ के तहत समस्त थानाधिकारियों एवं प्रभारी जिला विशेष टीम को अपने अपने क्षेत्राधिकार में सख्ती से पालना करवाये जाने के लिए निर्देशित किया गया।

इसी क्रम मे एएसपी राजकंवर एवं सीओ रावतसर हंसराज बैरवा के सुपरविजन एवं एसएचओ पीलीबंगा अशोक बिश्नोई के नेतृत्व में एसआई हरबंश लाल मय टीम एवं डीएसटी टीम द्वारा भारतमाला रोड़ पर शराब तस्करी में प्रयुक्त गुजरात नम्बर के ट्रक एवं एस्कॉर्ट कर रही क्रेटा कार को रुकवा कर तलाशी ली गई।

ट्रक की तलाशी में पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब रॉयल चैलेन्ज, रॉयल स्टैग, मेकडॉल की कुल 546 पेटी मिली। शराब पराली की आड़ में पंजाब से गुजरात तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने ट्रक, एस्कोर्ट कर रही लग्जरी क्रेटा कार व शराब जब्त कर आरोपी अशोक कुमार व ओमप्रकाश निवासी जालौर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने मामले में आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अवैध शराब तस्करी के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ व अनुसन्धान किया जा रहा है। इस कार्रवाई में जिला विशेष टीम के कांस्टेबल राकेश रमाणा की विशेष भूमिका एवं एवं हेड कांस्टेबल सत्यनारायण, कांस्टेबल लक्ष्मी नारायण, कांस्टेबल चालक मनीष कुमार का सराहनीय सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here