जयपुर। राजसमंद जिले कांकरोली थाना इलाके में मंगलवार तडके आगे चल रहे एक मिनी ट्रक को पीछे से तेज रफ्तार में ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों का एमबी चिकित्सालय उदयपुर में उपचार चल रहा है। साथ ही दो मृतकों के शव राजसमंद अस्पताल में है, जबकि तीसरे का शव उदयपुर मोर्चरी में रखवाया गया है। फिलहाल मामले की जांच पडताल की जा रही है।
थानाधिकारी दुर्गाप्रसाद दाधीच ने बताया कि राजसमंद से भीलवाड़ा फोरलेन पर आरके जिला अस्पताल के सामने पुलिया पर यह हादसा मंगलवार तडके साढे तीन बजे हुआ था। जहां भीलवाड़ा से नाथद्वारा की तरफ जा रहे एक मिनी ट्रक को पीछे से तेज रफ्तार में बड़े ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में मनोज व बहादुर नाम के दो लोगों की मौके पर मौत हो गई।
दोनों के शव आरके जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिए गए, जबकि हादसे में लखारी घाटी जिला चित्तौड़गढ़ निवासी भरत जोशी, पीपलखूंट जिला प्रतापगढ़ निवासी लक्ष्मण मीणा, भैरू, सूरज मराठा, प्रेमचंद, भीमराज व आनन्द घायल हो गए। दुर्घटना के बाद सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर एमबी चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान भैरू ने भी दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। जहां गंभीर छह घायलों को उदयपुर रेफर किया गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रक व मिनी ट्रक की बॉडी के पखच्चे उड़ गए। मिनी ट्रक बूरी तरह से पिचक गया।