ट्रक ने स्कूल बस को टक्कर मारी, एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल

0
439

जयपुर। अजमेर रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बड़ बालाजी कट पर स्कूल बस को टक्कर मार दी। हादसे में एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई थी। सूचना पर मौके पर पहुंच कर बगरू थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल कर सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया, जहां से बच्चों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया। हादसे की सूचना पर बच्चों के परिजन भी उनकी कुशलक्षेम जानने अस्पताल पहुंचे।

बगरू थानाधिकारी हरिश चंद्र ने बताया कि हादसा दोपहर करीब तीन बजे हुआ था। हादसे के बाद ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया था। लोगों को समझा-बुझाकर रास्ता खुलावाया। ग्रामीणों की मांग है कि इस कट पर लगी ट्रेफिक लाइट को दुरुस्त करवाने के साथ यहां पर यातायात पुलिस का जवान तैनात रहे ताकि हादसों में कमी आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here