जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सट्टे की खाईवाली करते हुए बारह जुआरियों को पकड़ा है और उनके पास से 41 हजार रुपये की नकदी,यूपीआई खाते से 43 हजार रुपये,जुआ उपकरण सट्टा पर्ची,12 मोबाइल सहित अन्य सामान जब्त किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सट्टे की खाईवाली करते हुए आशिष जागा,सुरज्ञान गुर्जर,विनोद कुमार मौर्य,जितेंद्र खटीक,अमित भाटी,अर्जन सिंह,फारूख,पंकज मूलचंदानी,मोहम्मद अली,सुरेन्द्र खटीक,हिम्मत कुमार और प्रेम चंद जागा को गिरफतार किया है।
सभी ट्रांसपोर्ट नगर इलाके के रहने वाले है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान मौके से 41 हजार रुपये की नकदी,यूपीआई खाते से 43 हजार रुपये,जुआ उपकरण सट्टा पर्ची,12 मोबाइल सहित अन्य सामान जब्त किया है।




















