राजस्थान में 24 घंटे में तीन भीषण सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत बारह की मौत, चौबीस घायल

0
206

जयपुर। राजस्थान में बीते 24 घंटों के दौरान तीन अलग-अलग जिलों—जैसलमेर, जालोर और जयपुर ग्रामीण जिले में हुए भीषण सड़क हादसों में 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन भी शामिल हैं। हादसों में 24 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

जालोर जिले के आहोर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक तूफान जीप और बोलेरो वाहन की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा एक सांड के सड़क पर आने से हुआ, जिससे वाहन संतुलन खो बैठे और आपस में टकरा गए। दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 13 अन्य घायल हो गए।

आहोर थानाधिकारी करण सिंह ने बताया कि हादसा रात करीब 12 बजे चरली गांव के पास हुआ। दोनों वाहनों में कुल 19 लोग सवार थे। मृतकों में उम्मेदपुर निवासी पूरण सिंह, जगदीश सिंह, रखमा देवी और शारदा देवी शामिल हैं। घायलों को सुमेरपुर और आहोर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

जैसलमेर जिले के बासनपीर गांव के पास मंगलवार देर रात हुए हादसे में शादी के बाद लौट रही कार को एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दूल्हा लीलाराम (45), उसकी बहन मूली देवी (35) और 9 माह के मासूम हितेश की मौत हो गई। नवविवाहिता दुल्हन बसंती सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार कार दुल्हन का रिश्तेदार चला रहा था और सभी पोकरण से शादी के बाद लौट रहे थे। टक्कर के बाद अज्ञात वाहन फरार हो गया। सूचना मिलने पर ओड समाज के बड़ी संख्या में लोग जवाहिर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर एकत्र हो गए और मुआवजा तथा आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

जयपुर ग्रामीण के भटकाबास (रायसर) क्षेत्र में बुधवार सुबह करीब 6:10 बजे दौसा-मनोहरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-148 पर ट्रक और बारातियों से भरी जीप (तूफान) की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दुल्हन भारती (18) समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

रायसर थानाधिकारी रघुवीर के अनुसार, जीप सवार बाराती मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से राजस्थान के झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी लौट रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए और शवों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

पुलिस अधीक्षक (जयपुर ग्रामीण) आनंद शर्मा के अनुसार मृतकों में मंडोली जिला शहडोल, मध्य प्रदेश निवासी दुल्हन भारती (18), सीकर के श्रीमाधोपुर निवासी जीतू (33) पुत्र हरदयाल कुमावत, सुभाष (28) पुत्र मालीराम मीणा, झुंझुनू जिले के गुढ़ागौड़जी निवासी रवि कुमार (17) पुत्र छोटूराम मीणा शामिल हैं, जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति ने निम्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि एक अन्य मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। वहीं घायलों में झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी निवासी दूल्हा विक्रम मीणा (25), मोनू (28) पुत्र शंकरलाल मीणा, अलवर जिले के मंडावर निवासी प्रभु दयाल मीणा (45), सीकर जिले के श्रीमाधोपुर निवासी नरेश कुमार (35), नीमकाथाना निवासी रामू (30), श्रीमाधोपुर निवासी शंकर (35), झुंझुनूं जिले के गुढागौड़जी निवासी छोटेलाल (45) और संदीप पुत्र ताराचंद शामिल हैं। जिनका इलाज चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here