श्री श्याम खाटू वाले का चौबीसवाँ वार्षिकोत्सव एवं भण्डारा का आयोजन 15 मार्च को

0
251
Phalguni Ekadashi: Decorated the court of Khatu King and praised Shyam Prabhu
Phalguni Ekadashi: Decorated the court of Khatu King and praised Shyam Prabhu

जयपुर। श्री श्याम स्नेह सेवा समिति द्वारा श्री श्याम खाटू वाले का चौबीसवाँ वार्षिकोत्सव एवं भण्डारा का आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक आयोजन 15 मार्च को श्री नृसिंह मन्दिर प्रांगण, ढाढ़ा (सुदरपुरा) में होगा।”

“इस विशेष अवसर पर बिहारी दास महाराज नाड़ा धाम द्वारा ज्योति प्रज्वलित की जाएगी और एक विराट भजना अमृत गंगा का आयोजन होगा। साथ ही श्री श्याम प्रभू खाटू वाले का नयनाभिराम श्रृंगार भी भक्तों को देखने को मिलेगा।” “समारोह में पावन सानिध्य होगा आचार्य बलराम दास महाराज, फुटा जोहड़ा धाम से। मुख्य अतिथि के रूप में हंसराज पटेल, विधायक कोटपूतली और सुरेश सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष जयपुर उत्तर उपस्थित होंगे।”

“धार्मिक संगीत और भक्ति रस में डूबने के लिए इस आयोजन में कई प्रसिद्ध गायक और कलाकार भी प्रस्तुति देंगे। इनमें बीरबल सिंह साईवाड़, प्रकाश गुर्जर, मन्नु तंवर, रामप्रकाश भड़ाणा, हरिकिशन शर्मा और हास्य कलाकार कैलाश छैला शामिल हैं। साथ ही, डांस में सिमरन और निशा यादव भी अपनी प्रस्तुतियाँ देंगी।”

“हम सभी श्याम प्रेमियों को सपरिवार इस भव्य आयोजन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है, जहां वे श्री श्याम प्रभू के दर्शन करेंगे और भजनों का आनंद लेकर जीवन को और भी पवित्र बना सकते हैं।”

“यह आयोजन श्री श्याम स्नेह सेवा समिति और समस्त ग्रामवासी शहीद विक्रम सिंह नगर ढाढ़ा (सुदरपुरा) द्वारा आयोजित किया जा रहा है। तो, कृपया इस शुभ अवसर पर पधारें और अपने जीवन को भक्ति और सेवा से रोशन करें।” “अभी के लिए बस इतना ही। हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी इस विशेष आयोजन का हिस्सा बनेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here