पोक्सो एक्ट मामले में आठ साल से फरार बीस हजार रुपये का इनामी गिरफ्तार

0
157

जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर दक्षिण (डीएसटी) ने कार्रवाई करते हुए पॉक्सो एक्ट मामले में आठ साल से फरार बीस हजार रुपये के इनामी आरोपित को पकडा है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि आरोपित पुलिस से बचने के लिए आठ साल से अलग-अलग जगहों फरारी काट रहा था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि श्याम नगर थाना पुलिस और जयपुर दक्षिण डीएसटी ने कार्रवाई करते हुए पोक्सो एक्ट मामले में आठ साल से फरार बीस हजार रुपये के इनामी आरोपी राजेश सैनी निवासी सांगानेर जयपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपित आठ साल से तलाश के बादभी गिरफतारी होने पर पुलिस उपायुक्त कार्यालय दक्षिण की ओर से बीस हजार रूपये की इनाम की घोषणा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here