बीस हजार रुपये का इनामी हरिद्वार (उत्तराखण्ड) से दस्तयाब

0
260
Twenty thousand rupees prize money recovered from Haridwar
Twenty thousand rupees prize money recovered from Haridwar

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने वांछित चल रहे बीस हजार रुपये के इनामी आरोपित जनक मीणा को हरिद्वार (उत्तराखण्ड) से दस्तयाब ज्योति नगर थाना पुलिस को सुपुर्द किया है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) अरशद अली ने बताया कि सीएसटी ने वांछित चल रहे बीस हजार रुपये के इनामी आरोपित जनक मीणा निवासी श्री महावीर जी जिला गंगापुर सिटी को हरिद्वार (उत्तराखण्ड) से दस्तयाब ज्योति नगर थाना पुलिस को सुपुर्द किया है। वांछित आरोपित जनक मीणा फरारी के दौरान अजमेर, अहमदाबाद, हरिद्वार उत्तराखंड में अपना हुलिया बदल-बदल कर रहना पाया गया एवं वर्तमान में अभियुक्त हरिद्वार के मेला अस्पताल में अपने स्वर्गीय भाई की डिग्री से अस्पताल में वार्ड बॉय की नौकरी कर रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here