माली समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में तेईस जोड़े बंधेगें परिणय-सूत्र में: रोशन सैनी

0
362

जयपुर। जयपुर जिला माली (सैनी) समाज संस्था (रजिं) का 30वां सामूहिक विवाह सम्मेलन 14 फरवरी (बसंत पंचमी) को होने जा रहा है जिसकी समाज की ओर से तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। जयपुर जिला माली सैनी समाज के अध्यक्ष रोशन सैनी ने बताया कि संस्था के तत्वावधान में 14 फरवरी 2024 (बसंत पंचमी) को समाज के 30 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले बहु उपयोगी भवन सायपुरा सांगानेर जयपुर में होगा। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में माली समाज के 23 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।

इसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है और साथ ही सम्मेलन की तैयारियों के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन कर लोगों को जिम्मेदारियां दी गई है। जिन्हे समाज के गणमान्य व्यक्तियों समेत जनप्रतिनिधियों द्वारा आर्शिवाद दिया जाएगा। सामूहिक विवाह समारोह में वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए उन्हें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं,कन्या भू्रण रोक संकल्प भी दिलाया जाएगा। अध्यक्ष रोशन सैनी ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन जैसे आयोजनों से समाज में एकता और भाईचारा बढ़ता है। इसके साथ ही फिजूलखर्ची पर भी अंकुश लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here