जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (क्राइम ब्रांच सीएसटी) ने कार्रवाई करते हुए वांछित दो इनामी आरोपी को दस्तयाब कर पुलिस थाना सोडाला और शिप्रा पथ जयपुर दक्षिण को सुपुर्द किया है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध ) अभीजीत सिंह ने बताया सीएसटी ने कार्रवाई करते हुए वांछित आरोपित पांच हजार रुपये के इनामी आरोपी अशोक शर्मा निवास शाहपुरा जिला जयपुर ग्रामीण और दस हजार रुपये के इनामी आरोपी दिनेश जा निवासी बहरोड जिला कोटपूतली-बहरोड को दस्तयाब कर पुलिस थाना सोडाला और शिप्रा पथ जयपुर दक्षिण को सुपुर्द किया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित अशोक शर्मा ग्यारह साल से मोरबी गुजरात में ठेकेदारी काम करता हुए फरारी काट रहा था। जो फर्जी पट्टे बनाकर बैंक से लोन लेकर फरार चल रहा था। वहीं आरोपित दिनेश पिछले छह माह से जयपुर शहर में अलग-अलग स्थानों पर फरारी काट रहा था। जो मारपीट और लूट मामले में फरार चल रहा था।




















