भर्ती परीक्षा घोटाले में फरार चल रहे 25-25 हजार रुपये के दो इनामी आरोपित गिरफ्तार

0
166
Two absconding accused carrying a reward of Rs 25,000 each in recruitment exam scam arrested
Two absconding accused carrying a reward of Rs 25,000 each in recruitment exam scam arrested

जयपुर। आतंकवाद निरोधक दस्ता राजस्थान जयपुर (एटीएस )और एनटीएफ ने भर्ती परीक्षा घोटाले में फरार चल रहे 25-25 हजार रुपये के दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए आरोपित जोगेंद्र सिंह निवासी पिलानी जिला झुंझुनू और परमजीत सिंह निवासी हरियाणा हाईटेक नकल गिरोह के सरगना बताए जा रहे हैं। फिलहाल एटीएस की टीम पूछताछ करने में जुटी है।

एटीएस पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विकास कुमार ने बताया कि ऑपरेशन एब्स विक्टर और ऑपरेशन जॉली के तहत हरियाणा के गुड़गांव सेक्टर-37 के एक फ्लैट में दबिश दी गई। जहां प्लंबर बनकर पहुंचे एटीएस जवानों ने जोगेंद्र सिंह और परमजीत सिंह को मौके पर गिरफ्तार किया। उस समय आरोपित महाकाल मंदिर से दर्शन कर लौटे ही थे।

जांच में सामने आया कि दोनों आरोपित पेशे से इंजीनियर हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में असफल होने के बाद नकल कराने का धंधा शुरू किया। जनवरी में जयपुर में हुई नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रेनी भर्ती परीक्षा में कंप्यूटर रिमोट से हैक कर पेपर सॉल्व कराने की साजिश इन्होंने रची थी। इसके बाद दोनों फरार हो गए थे।

आरोपित दिल्ली और जयपुर में लैब संचालित कर चुके हैं और कई ऑनलाइन परीक्षाओं में धांधली की। कोचिंग संचालकों के जरिए अभ्यर्थियों से 1.5 से 8 लाख रुपये तक वसूले जाते थे। पूछताछ में दर्जनों परीक्षाओं में फर्जी पास कराने का खुलासा हुआ है।

एटीएस आईजी ने बताया कि दोनों आरोपी पिछले नौ महीने से फरार थे। कभी तीन दिन से ज्यादा एक जगह नहीं ठहरे और मोबाइल नदी में फेंक कर राहगीरों के फोन से ही संपर्क करते थे। आखिरकार इनकी महिला मित्र के जरिए सुराग मिला और दस दिन की निगरानी के बाद गिरफ्तारी हुई। एटीएस ने खुलासा किया कि गिरोह ने टाटा, एप्टेक, सीडैक, एनएसईआईटी और जिंजर जैसी कंपनियों से कॉन्ट्रैक्ट लेकर लैब किराए पर दीं और वहीं से परीक्षाओं में नकल कराई जाती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here