ऑनलाइन ट्रेडिंग में 500 प्रतिशत का लाभ दिलाने का झांसा देकर 41.85 लाख की ठगी में दो आरोपी गिरफ्तार

0
145

जयपुर। दौसा जिले की साइबर थाना दौसा पुलिस ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में 500 प्रतिशत का लाभ दिलाने का झांसा देकर 41.85 लाख की ठगी में वांछित दो आरोपियों धनंजय पुत्र सुरेन्द्र साव (41) निवासी थाना रामपुर चौरम जिला अरवल बिहार व कार्तिकेय सिंह पुत्र नागेन्द्र सिंह (25) निवासी थाना पनवार जिला रीवा मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है। मामले में पूर्व में एक आरोपी को गिरफ्तार कर ठगी की रकम में से 8 लाख रुपये होल्ड करवा कर रिफंड करवाए जा चुके हैं।

एसपी सागर राणा ने बताया कि ठगी के सम्बंध में 8 जुलाई 2024 को महवा निवासी बुधराम प्रजापत ने थाना साइबर क्राइम में रिपोर्ट दी थी कि उसे इंस्टाग्राम के माध्यम से एक व्हाट्सएप ग्रुप पर जोड़ा गया। जिसमे ऑनलाइन शेयर मार्केट में रूपये लगाने पर अधिक लाभ कमाने का झांसा दिया गया। एक लिंक भेजकर उससे मनी सुख एप डाउनलोड करवा उसमे रूपये इनवेस्ट करवाये गये। कुल 41 लाख 85 हजार रूपये इन्वेस्ट करवा ठगी की गई। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर शुरू की गई।

मामले में पूर्व में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था और ठगी की रकम में से 8 लाख रुपए होल्ड करवा रिफंड करवा दिए गए थे। शेष आरोपियों की तलाश के दौरान सामने आया कि आरोपी धनंजय व कार्तिकेय 2 करोड़ 30 लाख रुपए की ठगी के आरोप में फरीदाबाद जेल में बंद है।

सूचना पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उप अधीक्षक साइबर क्राइम बृजेश कुमार मीना के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन किया। गठित टीम द्वारा प्रोडक्शन वारंट पर दोनों आरोपियों को फरीदाबाद जेल से गिरफ्तार किया गया है। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

वारदात का तरीका –

आरोपियों द्वारा एनजीओ के नाम से बैंक खाते खुलवाकर साथियों की मदद से कमीशन पर ठगी राशी प्राप्त करते है। इस कार्रवाई में थाना साइबर क्राइम से एएसआई राजेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल भाग सिंह, मुरारी लाल व आशीष कुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here