अपना स्टेटस बढाने के लिए शादी समारोह में अवैध हथियार से हवाई फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

0
105
Two accused arrested for firing in the air with illegal weapons at a wedding ceremony
Two accused arrested for firing in the air with illegal weapons at a wedding ceremony

जयपुर। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से अवैध देशी कट्टा और एक खाली कारतूस बरामद किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने अपना स्टेटस बढाने के लिए एक शादी समारोह में बिना लाइसेंस के अवैध हथियार से हवाई फायरिंग की थी और हवाई फायरिंग करने पर एक दोस्त के जांघ में गोली लगने पर फरार हो गए थे। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत अपना स्टेटस बढाने के लिए एक शादी समारोह में बिना लाइसेंस के अवैध हथियार से हवाई फायरिंग करने वाले शाहिल कुरैशी उर्फ दुर्लभ और तैयब पठान को गिरफ्तार किया है और दोनो ही आरोपित भट्टा बस्ती जयपुर के रहने वाले है। जिनके पास से अवैध देशी कट्टा और एक खाली कारतूस भी जब्त किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि शादी समारोह में बिना लाइसेंस के अवैध हथियार से हवाई फायरिंग की थी और हवाई फायरिंग करने पर मोहम्मद आसिफ की जांघ में गोली लगने पर फरार हो गए थे।

थानाधिकारी वीरेन्द्र कुरील ने बताया कि घालय मोहम्मद आसिफ ने ट्रामा सेन्टर एसएमएस अस्पताल से पर्चा बयान किया था कि उसकी शादी का रिसेप्शन व बहन फिजा की शादी का प्रोग्राम अलका सिनेमा सीकर रोड के पीछे अल्का मैरिज गार्डन में आयोजित था। उसकी बहन की शादी संपन्न हो गई थी विदाई हो रही थी। तभी उसके दोस्त फैजान पठान व दुर्लभ मेवाती, तययब पठान मैरिज गार्डन मे आये थे और खाना खाने के बाद स्टेज पर तैयब पठान ने देसी कट्टा निकाला व कट्टे में कारतूस डालकर हवाई फायर करना चाहा लेकिन फायर नहीं हुई थी।

उसके बाद दुर्लभ मेवाती ने कट्टा अपने हाथ में लिया तथा हवाई फायर करना चाहा तो उसने दुर्लभ मेवाती को रोकना चाहा तो दुर्लभ मेवाती ने अचानक फायर कर दिया। दुर्लभ मेवाती ने फायर करते समय वापसी हाथ नीचे किया था। जिस पर गोली उसकी दाहिनी जांघ में लगने पर तीनों दोस्त भाग गए। जिस पर पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन से शाहिल कुरैशी उर्फ दुर्लभ और तैयब पठान को पकड कर उनके पास से एक देशी कट्टा व खाली कारतूस भी बरामद किया गया। वहीं पुलिस अवैध हथियार की खरीद—फरोख्त के बारे पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here