जयपुर। झोटवाड़ा थाना इलाके में बर्थ-डे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग करने का मामला सामने आया है। लाइसेंसी रिवाल्वर से हवा में गोलियां चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी रिवॉल्वर भी जब्त कर ली है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी रियासत अली (39) निवासी टैगोर नगर, नाहरी का नाका शास्त्री नगर और शहजाद खान (29) निवासी संजय नगर-डी, झोटवाड़ा को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया कि रियासत अली ने अपने दादा के नाम जारी आर्म्स लाइसेंस को अपने नाम ट्रांसफर करवा रखा है और वह हथियारबंद बाउंसर के रूप में कार्य करता है। वहीं शहजाद खान के खिलाफ पूर्व में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एएसआई राम सिंह की जांच में सामने आया कि वर्ष 2021 में झोटवाड़ा के रैगर मोहल्ला में आयोजित बर्थ-डे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग की गई थी। फायरिंग में इस्तेमाल रिवॉल्वर रियासत अली की लाइसेंसी थी, जिससे उसके साथी शहजाद खान ने हवाई फायर किए। सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ दहशत फैलाने के कई वीडियो भी सामने आए हैं।
पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।




















