जयपुर। जालूपुरा थाना पुलिस और रसद विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध एलपीजी गैस रिफिलिंग करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है और उनके पास से 21 घरेलु एलपीजी गैस सिलेण्डर, 01 इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन, 01 इलेक्ट्रिक मोटर मय पाइप में रेगुलेटर मय नोजल व तीन ऑटो रिक्शा जब्त किया गया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि जयपुर शहर उत्तर में घरेलू गैस सिलेंडर से अवैध रूप से रिहायशी इलाके व कॉलोनियों के मध्य इलाके में वाहनों में घरेलू गैस सिलेंडर से अवैध रूप से गैस रिफिलिंग की शिकायत मिलने पर जालूपुरा थाना पुलिस और रसद विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध एलपीजी गैस रिफिलिंग करने वाले मोहम्मद मोहसिन और मोहम्मद ताज को गिरफ्तार किया गया है और दोनो ही आरोपित जालूपुरा जयपुर के रहने वाले है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान उनके पास से 21 घरेलु एलपीजी गैस सिलेंडर, एक इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन, एक इलेक्ट्रिक मोटर मय पाईप मय रेगुलेटर मय नोजल को जब्त किया है।




















