जयपुर। जामडोली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से खाली जमीन पर कब्जा कर साजिश रचकर पट्टे जारी कर बेचने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से बेचे गए भूखंडों की एवज में प्राप्त की गई राशि में से चार लाख रुपये भी बरामद किए गए है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि जामडोली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से खाली जमीन पर कब्जा कर साजिश रच कर पट्टे जारी करने बेचने वाले भगवान सहाय निठारवाल निवासी भांकरोटा जयपुर और नन्छु राम मीणा निवासी जामडोली जयपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि अपराध में लिप्त आरोपित लम्बे समय से खाली पड़ी जमीन की रेकी कर एवं उस जमीन के मालिक का पता कर एवं उसके नाम से फर्जी बेचान संबंधी दस्तावेज तैयार कर उस पर फर्जी तरीके से सोसायटी के फर्जी पट्टे, साईट प्लॉन व रसीद तैयार कर लोगों को बेच कर उनसे राशि हड़पने है । जानकारी के अनुसार बन्धु गृह निर्माण सहकारी समिति पर ज्वाइंट रजिस्ट्रार को ऑपरेटिव, जयपुर प्रशासक नियुक्त हो गया था तथा प्रबन्धक मंडल भंग कर समिति का कार्यभार उसी दिन संयुक्त पंजीयक सहकारी समितियां जयपुर ग्रहण कर लिया था।
आरोपित भगवान सहाय निठारवाल, नच्छूराम मीणा, बाल सिंह, नाजिम लाल मीणा आदि ने फर्जी पट्टे बनाकर 2022 के बाद लोगों के बेच दिये। ये सभी पट्टे 1997-1998 के थे । ये सभी पट्टे 1997-1998 के थे। जिस पर पट्टाधारकों ने आपत्ति जताई तो उन्होंने वर्तमान अवधि के पट्टे देने हेतु उनसे असल पट्टे प्राप्त कर लिये। उन्हें पुनः ना तो दूसरे पट्टे दिए और ना ही पैसे लौटाये ।
आरोपित भगवान सहाय निठारवाल और नच्छूराम, नाजिम लाल ने वर्ष 2022 में सहमति पत्र बनाकर 28-28 हजार वर्ग गज भूमि आपस में बांटकर 508 फर्जी पट्टे बेच दिये। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिनसे पट्टो व फर्जी दस्तावेजों की बरामदगी किया जाना शेष है।




















