जेल से बंदियों को फरार कराने की योजना बनाने और पैसा देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

0
104
Two accused arrested for planning and paying money to help prisoners escape from jail
Two accused arrested for planning and paying money to help prisoners escape from jail

जयपुर। लाल कोठी थाना पुलिस ने जेल से बंदियों को फरार कराने की योजना बनाने वाले सहित पैसा देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड प्राप्त कर पूछताछ करने में जुटी है। अब तक पुलिस ने इस मामले में पन्द्रह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जयपुर जेल में बंद चार बंदियों को एसएमएस अस्पताल जयपुर में रेफर करने में मदद करने वाले जेल में बंद कैदी आनन्दीलाल उर्फ नंदलाल निवासी जमवारामगढ जयपुर को जेल से गिरफ्तार किया हैं। साथ ही जयपुर जेल में बंद रफीक व भंवरलाल को एसएमएस में रेफर के बदले बीस हजार रुपए ऑन लाइन लिया गया।

यह पैसा रफीक और भंवरलाल के परिवार से लेकर आलिम खान निवासी भट्टा बस्ती ने आनंदीलाल तक पहुंचाया,जिसे भी पकड़ कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों बदमाशों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी हैं। रिमांड पर लिए गए आनंदीलाल और आलिम खान दोनों जेल के अंदर और बाहर व्यवस्था कराने का काम किया करते थे।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ने बताया कि 24 मई को मुखबिर से सूचना मिली की केन्द्रीय कारागार से जो बदमाश उपचार के लिए एसएमएस अस्पताल जयपुर में आ रहे है उनके फरार होने की योजना है। जिस पर सीआई एसएमएस अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। जहां जेल से उपचार के लिए आये रोगियों के बारे में जांच की गई तो पता चला कि पांच रोगी एसएमएस में उपचार के लिए आए थे। लेकिन वहीं गायब हैं मिल नहीं रहे।

जानकारी जुटाई गई तो रोगियों के नाम सामने आये जिस में रफीक उर्फ बकरी निवासी न्यु संजय नगर कच्ची बस्ती थाना भट्टा बस्ती जयपुर, भंवर लाल निवासी जोबनेर जिला जयपुर, अंकित बंसल निवासी सीटी सोनी पंथ जिला हरियाणा और करण गुप्ता निवासी महेश नगर है। साथ की जानकारी मिली की जयपुर पुलिस गार्ड जो रोगियों को जेल से लेकर आई वह भी गायब हो गई हैं।

जिस पर टीम एक्टिव की गई तो पता चला कि रफीक उर्फ बकरी और भंवरलाल जालूपुरा में एक होटल में गार्ड के साथ मिले और अंकित बंसल व करण गुप्ता एयरपोर्ट थाना इलाके में एक होटल से मिले। जिस के बाद लालकोठी थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई। जिस पर जांच अधिकारी ने कुल तेरह लोगों को गिरफ्तार किया। जिस में चार कैदी,पांच पुलिसकर्मी,चार प्राइवेट महिला और पुरुष शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here