अवैध मादक पदार्थ व अवैध हथकढ़ शराब की सप्लाई करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

0
192
Two accused arrested for supplying illegal drugs and illegal handmade liquor
Two accused arrested for supplying illegal drugs and illegal handmade liquor

जयपुर। कोटखावदा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ व अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है और साथ ही पुलिस ने उनके पास से अवैध मादक पदार्थ 42 ग्राम गांजा व 2 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगत आनंद ने बताया कि कोटखावदा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ व अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए सन्नूण खान निवासी कोटखावदा जयपुर और जय सिंह मीना निवासी दौसा हाल कोटखावदा जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध मादक पदार्थ 42 ग्राम गांजा व 2 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ और हथकढ शराब की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here