जयपुर। करणी विहार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निम्बार्क तिराहा धाबास मे शनिवार रविवार की मध्य रात्रि में एक्सिस बैंक एटीएम के सीसीटीवी कैमरों एवं एटीएम को तोडकर ओर रुपये लूटने की वारदात कर रहे दो व्यक्तियो को दबौचा हैं । पुलिस ने एटीएम लूट की वारदात करने में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल को भी जब्त किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों द्वारा पुर्व में भी कई नकबजनी की वारदात कर अलग अलग पुलिस थानों में गिरफ्तार हो चुके हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि करणी विहार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निम्बार्क तिराहा धाबास मे शनिवार रविवार की मध्य रात्रि में एक्सिस बैंक एटीएम के सीसीटीवी कैमरों एवं एटीएम को तोडकर ओर रुपये लूटने की वारदात कर रहे नितिन पिपलीवाल निवासी चांदपोल बाजार जयपुर और सोनू सोनी उर्फ राजेन्द्र निवासी गुढ़ागोडजी जिला झुंझुनू हाल नाहरगढ़ जयपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि एटीएम लूट की वारदात से पुर्व एटीएम की मोटरसाईकिल जिसकी नम्बर प्लेट को तोडकर रैकी की गई । जिससे की मोटरसाईकिल की नम्बर की पहचान नही हो सके। दोनों मध्य रात्री का समय ऐसे एटीएम को चुनते हैं । जिसके आसपास कोई दुकान , कोई संस्थान खुले नही हो ना ही उस पर कोई गार्ड लगा हो। वारदात करने से पुर्व अपनी पहचान छुपाने के लिए मफलर का उपयोग किया गया है।
एटीएम लूटने से पहले एक शख्स द्वारा एटीएम के पास खड़ा होकर निगरानी की जाती है व दूसरे शख्स द्वारा एटीएम के अंदर एटीएम को तोडने के लिए लोहे के नकब प्लास से एटीएम की वायरिंग काटने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदात खुलने की आशंका जताई जा रही है।