जयपुर। सदर थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर देह शोषण के मामले में दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को धर-दबोचा है। जो पिछले तीन माह से फरार चल रहे थे। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर देह शोषण के मामले में दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए मनीष सिंह सागर निवासी आगरा यूपी हाल हसनपुरा जयपुर और मोहम्मद शोयेब निवासी अमरोहा यूपी हाल हसनपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया है। जो पिछले तीन माह से फरार चल रहे थे।