जयपुर। रामगनरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्राम चतरपुरा में स्थित जमीन के धोखाधडी प्रकरण में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि जमीन धोखाधडी के प्रकरण में गिरफ्तार के अलावा अन्य सहखातेदार भी घटना में शरीक है। यह विवादित जमीन श्री नृसिंह आर्केड के नाम से सृजित है और आवासीय स्कीम श्री नृसिंह आर्केड आवासीय स्कीम के प्लाट धारकों की ओर से जमीन खातेदारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाए गए ह।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि पुलिस थाना रामनगरिया जयपुर पे कार्रवाई करते हुए रामजी लाल और श्यामलाल को गिरफ्तार किया गया है और दोनो ही आरोपित मीणों का मोहल्ला चतरपुरा रामनगरिया के रहने वाले है।
गौरतलब है कि ग्राम चतरपुरा में 72 बिघा जमीन स्थित है। जमीन खातेदारों द्वारा वर्ष 2003 में जमीन का बेचान किया गया तथा जमीन को विकसित करने के लिए डेवलपर्स को डेवलपर्स द्वारा ग्राम चतरपुरा में स्थित जमीन पर श्री नृसिंह आर्केड के नाम से आवासीय स्कीम सृजित की गई तथा भूखण्डों का बेचान किया गया।
जमीन खातेदारों द्वारा जमीन बेचान के पेटे रुपये प्राप्त करने के बाद भी आवासीय स्कीम श्री नृसिंह आर्केड में प्लॉट स्थित प्लॉट धारकों को निर्माण नहीं करने दे रहे है। जमीन खातेदार जमीन को अन्यत्र बैचान कर दोहरा लाभ प्राप्त करना चाहते है। आवासीय स्कीम श्री नृसिंह आर्केड के भूखंड धारकों द्वारा दर्ज कराए गये मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों को पकडा है।




















