मंदिर में चोरी करने वाली महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार

0
40

जयपुर। आमेर थाना पुलिस ने एक अगस्त को मंदिर में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए महिला सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों से अन्य चोरियों की वारदातों को लेकर गहनता से पूछताछ कर रहीं है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए चांदी के दो छत्र व दान पात्र बरामद कर लिया है।

डीसीपी (नॉर्थ) करन शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संतरा उर्फ आरती (25) और राजू (35) कुंडा आमेर के रहने वाले है। परिवादी मेहन्दी का बास आमेर निवासी त्रिलोक पुजारी ने मामला दर्ज कराया था कि श्री चिन्ताहरण हनुमानजी मंदिर आमेर से 1 अगस्त को अज्ञात चोर मंदिर से चांदी के छत्र, दानपात्र सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए थे।

पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पूर्व में चालानशुदा अपराधियों को पकड़कर पूछताछ शुरु की। पुलिस पूछताछ के बाद दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य चोरी की वारदातों को लेकर आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here