कमर्शियल गैस सिलेंडरों की ठगी करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

0
297

जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कमर्शियल गैस सिलेण्डरों की ठगी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने उनके पास से 85 कमर्शियल गैस सिलेण्डर जब्त किए गए है। आरोपितों ने मानसरोवर ,करणी विहार सहित थाना इलाके में ठगी वारदात को अंजाम देना कबूला है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि  श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कमर्शियल गैस सिलेण्डरों की ठगी करने वाले अर्पित गौड़ निवासी बगरू हाल रजनी विहार हीरापुरा जयपुर,बनवारी लाल चौधरी निवासी बगरू जयपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से 85 कमर्शियल गैस सिलेण्डर जब्त किए है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित ऑनलाइन हाॅकर के नंबर देखकर के हॉकर को शादी में कमर्शियल सिलेंडर देने के लिए फोन करते है और किसी खाली गार्डन के पास लोकेशन भेज देते है।

गिरफ्तार आरोपित अपने नाम की सिम नहीं रखते है और हॉकरों को फोन करने के लिए दौ सौ फीट बाईपास पर आकर पांच सौ और एक हजार रुपये का लालच देकर उनका फोन उपयोग में लेते है। फिर भेजी गई लोकेशन पर सिलेंडर उतरा लेते है और ऑफिस या घर पर पैसे देने के बहाने उन्हें दूर लाकर चकमा देकर फरार हो जाते है। वहीं दूसरा आरोपित लोडिंग गाडी से वह सिलेंडर भर ले जाता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here