जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण कर फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि अपहरणकर्ता पीड़ित के दोस्त है और उन्होंने अपहरण कर छोड़ने के एवज में परिजनों से फिरौती मांगी थी। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
सहायक पुलिस आयुक्त(सोडाला एसीपी) योगेश चौधरी ने बताया कि श्याम नगर थाना पुलिस ने 18 जुलाई को अनिकेत सोनी का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले दोस्त साहिल खान (24) निवासी खण्डेला जिला सीकर हाल करधनी जयपुर और नदीम कुरैशी (27)निवासी झोटवाड़ा जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि उनको व्यापार में नुकसान हो गया था, जिससे लोगों से काफी रुपये उधार ले रखे थे। लेकिन रुपया नहीं लौटा पा रहे थे। उनका दोस्त अनिकेत सोनी काफी पैसे वाला है। जिससे हमने उसी का अपहरण करने का प्लान बनाया था। उसका मौका देखकर अपहरण कर लिया।
थानाधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि अनिकेत सोनी ने मामला दर्ज करवाया था कि 18 जुलाई को अपने दोस्त आयुष शर्मा की बर्थडे पार्टी में जाने के लिए घर से गाड़ी लेकर गया था तथा रात्रि दो बजे तक पार्टी में रहा। पार्टी खत्म होने के बाद उसके सभी दोस्त वही पर सो गये थे । लेकिन उसे घर वापस आना था तो उसके दोस्त नदीम ने कहा कि वह तो विधाधर नगर जाएगा ।
वह साहिल को अपने साथ ले जा इसको ड्राप कर देना । उसके बाद पीडित और साहिल गाड़ी से रवाना होकर शिवज्ञान हाईटस के पास अजमेर रोड पहुंचे तो साहिल ने टॉयलेट जाने के बहाने गाड़ी रूकवाई। गाड़ी रोकते हुए चार अन्य लोग गाड़ी में घुसे और मारपीट करते हुए सोने की चैन व एक रुद्राक्ष माला छीन ली । साहिल पीछे वाली सीट पर था और अन्य चारो ने चेहरे पर गमछा बांध रखा था। इसके बाद सीकर रोड होते हुए दौलतपुरा टोल के पास घुमाते रहे। इसके बाद फिरौती की मांग की।