गैस सिलेंडर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

0
104
Two accused of stealing gas cylinders arrested
Two accused of stealing gas cylinders arrested

जयपुर। हरमाडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैस सिलेंडर चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से चोरी के सिलेंडर और एक पानी की मोटर भी बरामद की है। इसके अलावा वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन वाहन भी बरामद की है। आरोपी के खिलाफ जयपुर शहर में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि हरमाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैस सिलेंडर चोरी करने वाले ओमप्रकाश जाट निवासी अमरसर जिला जयपुर और टिंकु रेगर निवासी हरमाड़ा जयपुर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनसे चोरी का गैस सिलेंडर और पानी की मोटर भी बरामद की है।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित नशा करने के आदि है और नशा पूर्ति के लिए सूने मकानों की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते है। आरोपित चुराए गए सामानों को औने—पौने दामों में बेच कर नशा करते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here