जयपुर। बिंदायका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर चोर गिरोह का खुलासा करते हुए ट्रैक्टर चोरी करने वाले दो आरोपितों सहित एक खरीदार को भी गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी किए गए दो ट्रैक्टर व ट्रैक्टर ट्रॉली के काटे हुए हिस्से भी बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने जयपुर शहर के बिंदायका ,श्याम नगर और मुहाना थाना इलाके में ट्रैक्टर चोरी की कई वारदातों का खुलासा भी किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि बिंदायका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर चोर गिरोह का खुलासा करते हुए ट्रैक्टर चोरी करने वाले देवीशंकर गुर्जर और देवराज गुर्जर को गिरफ्तार किया है और दोनों ही आरोपित बरौनी जिला टोंक के रहने वाले है साथ ही चोरी का ट्रैक्टर खरीदने वाले आरोपित मोहन लाल बैरवा निवाी मंडावरी जिला दौसा को भी गिरफ्तार किया है।
वहीं अन्य फरार आरोपित बहादुर गुर्जर उर्फ कालू गुर्जर निवासी बाटोदा जिला गंगापुर की तलाश की जा रही है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपित देवी शंकर ,रामखिलाडी,अशोक मीणा,गणेश,नरसी मीणा और शंकर मीणा सभी मिलकर रैकी कर वारदात को अंजाम देते है और शहर के बाहर ले जाकर बेच देते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।