हत्या के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार

0
198
Two accused wanted in murder case arrested
Two accused wanted in murder case arrested

जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अक्टूबर 2024 को निवारू रोड स्थित रेस्टोरेंट के बाहर प्रतीक सिंह उर्फ मोनू की गोली मार हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अक्टूबर 2024 को निवारू रोड स्थित रेस्टोरेंट के बाहर प्रतीक सिंह उर्फ मोनू की गोली मार हत्या के मामले में फरार चल रहे दीपेन्द्र सिंह उर्फ दीपू निवासी झून्झूनू और प्रतीक सिंह उर्फ उदय सिंह उर्फ प्रिंस निवासी नागौर को झून्झूनू से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि दो अक्टूबर 2024 को अभय सिंह,प्रीतम सिंह, कुसवंत सिंह, देवेंद्र भाटी,राहुल सिंह,अजय सिंह ,लक्की, और प्रतीक सिंह उर्फ मोनू निवारू रोड स्थित एक रेस्टोरेंट मे बैठा था । इस दौरान तीन लडके स्कूटी से आए और बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करने लगे। जहां प्रतीक सिंह के दौरान पर उस पर गोली चला दी। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here