चोरी का जनरेटर खरीदने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

0
421
Two accused who bought stolen generator arrested
Two accused who bought stolen generator arrested

जयपुर। सोडाला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी का जनरेटर खरीदने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से चोरी का 125 केवी 12 लाख रुपये कीमत का जनरेटर पांचौड़ी जिला नागौर से बरामद किया गया है। इसके अलावा वारदात में प्रयुक्त चौपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि सोडाला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी का जनरेटर खरीदने वाले सवाई सिंह और पेप सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से आठ जनवरी 2024 को सोडाला थाना इलाके में स्थित शिव गार्डन सिविल लाईन पार्किंग से चोरी किया गया 125 केवी 12 लाख रुपये कीमत का जनरेटर पांचौड़ी जिला नागौर से बरामद किया गया है।

इसके अलावा वारदात में प्रयुक्त चौपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि वह गांव अखासर पांचौड़ी जिला नागौर में टेंट की दुकान करते है। उन्हे एक जनरेटर की जरूरत थी और अपने जानकार लक्ष्मणसिंह को जनरेटर दिलवाने के लिए कह रखा था। 16 जनवरी को लक्ष्मण सिंह ने उन्हें जनरेटर लेने के लिए सिरसी रोड जयपुर बुलाया। जहां लक्ष्मण सिंह ने डेढ लाख रुपये में वह जनरेटर दे दिया। जिसे वह चौपहिया वाहन में जोडकर अपने गांव ले गए। वहीं अन्य आरोपित लक्ष्मण सिंह की तलाश की जा रही है।

शादी समारोह के दौरान बैग से सामान पार

विद्याधर नगर थाना इलाके में शादी समारोह के दौरान एक युवक के बैंग से जेवरात और नकदी पार हो गए। घटना के संबंध में पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार भटार रोड खयेतरा निवासी सुमित नांगलिया ने मामला दर्ज करवाया कि उसके परिवार का होटल रमाडा विद्याधर नगर में शादी समारोह चल रहा था। समारोह के दौरान किसी ने उसके बैग से मोबाइल, 50 हजार रुपए, तीन डायमंड रिंग, दो सोने की चेन, एक डायमंड पेंडल, आधार कार्ड सहित अन्य सामान चोरी हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर होटल का सीसीटीवी कैमरा और शादी का वीडियो खंगालना शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here