जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) और जवाहर नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हथियारबंद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जानकारी मे सामने आया कि पुलिस के पीछा करने पर बचने के लिए दोनों बदमाशों ने पहाड़ी पर चढ़कर भागने का प्रयास किया। लेकिन भागते समय गिरने पर दोनों बदमाशों के पैरों में चोट आने पर इलाज करवाया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद किए है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपितों ने जवाहर नगर ,बजाज नगर ,विद्याधर नगर और गांधीनगर थाना इलाके में हुई चेन स्नेचिंग की वारदातों को खुलासा किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जवाहर नगर थाना पुलिस और सीएसटी ने पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत संयुक्त कार्रवाई करते हुए आर्म्स एक्ट में बदमाश सूरज कुमार योगी (30) निवासी पिलोदा जिला सवाई माधोपुर हाल लूनियावास खोह नागोरियान और मुकेश कुमार (28) निवासी नगर जिला डीग भरतपुर को गिरफ्तार किया है।
गौतम ने बताया कि सीएसटी की ओर से बाइक सवार संदिग्ध चेन स्नेचरों की सूचना मिली थी। पुलिस ने सूचना पर टीला नंबर-3 पर नाकाबंदी की। हुलिए के आधार पर बाइक सवार दो संदिग्ध को आते देखकर रुकवाने का इशारा किया गया। पुलिस को देखकर दोनों बदमाश बाइक मोड़कर भागने लगे। पीछा करने पर दोनों बदमाशों ने बाइक को रास्ते में ही पटक दिया और पहाड़ी पर चढ़कर भागने लगे। पुलिस टीम ने दोनों बदमाशों का पीछा किया।
भागने की कोशिश में पहाड़ी पर गिरकर दोनों बदमाश के पैर चोटिल हो गए। पुलिस टीम को दोनों बदमाशों की तलाशी में एक देसी कट्टा और दो कारतूस मिले। पुलिस ने पैरों में चोट लगने पर दोनों बदमाशों का हॉस्पिटल में इलाज करवाया। पुलिस ने इलाज के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से मिले अवैध हथियार को जब्त कर पूछताछ की जा रही है।