जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन (आग) के तहत ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में वारदात की फिराक में घूम रहे दो हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़े दोनों बदमाश से अवैध हथियार 01 पिस्टल, 01 देसी कट्टा एवं 06 कारतूस बरामद किया है। पुलिस टीम फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) दिगंत आनन्द ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत सीएसटी ने ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में ऑर्म्स एक्ट में आरोपी ताईद खान (47) पुत्र अच्छन खान निवासी अब्दुल बखर मस्जिद के पास खोह नागोरियान और मोहम्मद शरीफ (44) पुत्र शहरूद्दीन निवासी नाई की थड़ी जयसिंहपुरा खोर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आमागढ़ में हथियारबंद दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस टीम ने सूचना पर तुरंत घेराबंदी कर दोनों संदिग्ध को पकड़ा। तलाशी में अवैध हथियार मिलने पर दोनों आरोपी ताईद और मोहम्मद शरीफ को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपी ताईद के कब्जे से एक देसी कट्टा व दो कारतूस और आरोपी मोहम्मद शरीफ के कब्जे से एक देसी कट्टा व चार कारतूस बरामद किए है। पुलिस टीम गिरफ्तार आरोपियों से अवैध हथियार और वारदात के बारे में पूछताछ कर रही है।