जमीनों पर अवैध कब्जे का कारोबार करने वाले हथियारबंद दो बदमाश गिरफ्तार

0
215

जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने चौपहिया वाहन में घूम रहे हथियारबंद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि दोनों ही बदमाश जमीनों पर अवैध कब्जे का कारोबार करते है और रंजिश-टशन के चलते हथियार रखते है और जो राजीव चौधरी विनोद पथैना गैंग के सक्रिय बदमाश है। पुलिस ने दोनों बदमाशों के कब्जे से मिले अवैध हथियार दो देसी कट्टा और टाटा सफारी को जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) कावेन्द्र सागर ने बताया कि प्रताप नगर थाना पुलिस ने अवैध हथियार लेकर घूमते बदमाश राजीव चौधरी (46) निवासी मालवीय नगर और विशाल चौधरी (43) निवासी मारुति नगर सांगानेर को गिरफ्तार किया है। बदमाश विशाल चौधरी सांगानेर का हिस्ट्रीशीटर है। दोनों ही आदतन अपराधियां के खिलाफ कई प्रकरण दर्ज है। जमीनों पर अवैध कब्जे के कारोबार में दोनों आरोपी शामिल है। रंजिश और टसन के चलते दोनों बदमाश अवैध हथियार रखे है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि टाटा सफारी गाड़ी में हथियारबंद दो बदमाश प्रताप नगर में घूम रहे है।

इस पर पुलिस टीम बदमाशों को पकड़ने के लिए रवाना हुई और आईओसीएल पाइप लाइन कैर के बालाजी के पास खाली जगह पर टाटा सफारी की घेराबंदी कर पकड़ा। गाड़ी में सवार दोनों बदमाश को पकड़कर तलाशी लेने पर मिले दो देसी कट्टा और वारदात में प्रयुक्त कार को जब्त किया है। पूछताछ में आरोपियों ने देसी कट्‌टे धौलपुर से खरीदकर लाना बताया है। पुलिस पड़ताल में और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here